जन गन मन अधिनायक जय हे ,
भारत भाग्य विधाता,
पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा,
द्राविड़, उत्कल बंग ,
विन्ध्य, हिमांचल, यमुना, गंगा,
उज्जवल, जलधि, तिरंगा,
तव शुभ नामे जगे,
तव शुभ आशीष मांगे
गाये, जब जय गाथा, I
जन गन मन अधिनायक जय हे,
भारत भाग्य विधाता,
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे II
जय हिंद, जय भारत
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete